वृक्ष हमारे जीवन का अभिन्न अंग हैं इससे मिलने वाला ऑक्सीजन हमें ऊर्जा प्रदान करता है: डॉ अजय कुमार


प्रदेश सरकार द्वारा आज 4 जुलाई को पूरे प्रदेश में मनाया गया वन महोत्सव लगाये गये पौधे

अपराध

 यमुनापार, प्रयागराज: (स्वतंत्र प्रयाग): जिस तरह  कोरोना महामारी से हम लोग गुजरे हैं और जिस तरह से हम सब प्रकृति के साथ जो मानव जाति ने छेड़छाड़ किया है उसी का दुष परिणाम हमारे सामने तत्काल रूप से गुजरा है इसकी पुनरावृत्ति न हो इसके लिए हम सब जनप्रतिनिधियों को खासकर ग्रामीण क्षेत्रों के लोगो को आगे आना होगा और हर एक घर से एक लोग पेड़ जरूर लगाएं और संकल्प ले कि उसकी देखरेख करके उसको हरा भरा करें उक्त बातें क्षेत्रीय बारा विधायक डॉ अजय कुमार ने कहा उसी क्रम में उपजिलाधिकारी बारा ने कहा कि पर्यावरण को बचाने के लिए और वातावरण को शुद्ध रखने के लिए सभी लोगों को पेड़ लगाकर उनकी देखभाल करने की जरूरत है । पेडों के द्वारा पर्यावरण  संतुलन बना रहता है। 


ग्राम सभा में बिजली और पेयजल की समस्या को लेकर के गांव के समाजसेवी भाजपा नेता शिव कुमार जयसवाल ने बारा विधायक को लिखित ज्ञापन दिया विधायक बारा ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया और खंड विकास अधिकारी को निर्देशित किया की जल्द ही ग्रामीणों की समस्या को दूर किया जाए। 

वन महोत्सव कार्यक्रम में ग्राम प्रधान ओम प्रकाश मिश्रा ने लगभग 1593 पौधों का वितरण किया और 107 पौधे खुद लगवाया जिसमे आम, नीम, सागौन, कदम, शीशम, अमरूद, आँवला, लिपिस्टिक आदि के पौधे लगाये गये ।

आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से उप जिलाधिकारी बारा सुभाष चंद्र यादव, खंड विकास अधिकारी जसरा देवेंद्र ओझा, ग्राम प्रधान ओमप्रकाश मिश्रा,यमुनापार सूचना प्रमुख अनुज सिंह परिहार, वरिष्ठ एडवोकेट एवं विधायक प्रतिनिधि शिवयश पाण्डेय , मोहन यादव, सुरेन्द्र पाण्डेय अभिषेक शुक्ला, नीरज केसरवानी, रावेंद्र तिवारी, सुबोध जायसवाल, शोऐब सिद्दीकी, संतोष जायसवाल, नवनीत मिश्रा, राकेश श्रीवास्तव, चांद, विजय बहादुर बिंद, विधायक बिंद, सैफ सिद्दीकी, कमलेश मिश्रा, संदीप जसरा, रमेश बिंद, मुन्ना तिवारी, आदि क्षेत्र के संभ्रांत लोग उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा