हरियाणा राज्य से फर्जी/ संदिग्ध परिवहन प्रपत्रों पर आ रहे खनिज के परिवहन पर तत्काल रोक लगाई जाए:रोशन जैकब

  

लखनऊ ब्यूरो:(स्वतंत्र प्रयाग): भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग की निदेशक डॉ रोशन जैकब ने बताया कि उत्तर प्रदेश के शामली, सहारनपुर, बागपत, मुजफ्फरनगर में हरियाणा राज्य से फर्जी /संदिग्ध परिवहन प्रपत्रो पर आ रहे खनिज के संबंध में कतिपय शिकायतें प्राप्त हुई। जिनकी जांच कराई गई है जिसमें कुछ कमियां प्रकाश में आई हैं ।

खनन निदेशक डॉ  रोशन जैकब ने सहारनपुर शामली बागपत व मुजफ्फरनगर के जिलाधिकारियों को लिखा पत्र  

इस संबंध में जिलाधिकारी ने संबंधित जिलाधिकारियों को पत्र लिखते हुए कहा है कि फर्जी /संदिग्ध परिवहन प्रपत्रों पर किसी भी दशा में परिवहन न होने पाए । उन्होंने  बताया कि उत्तर प्रदेश में नीलामी प्रक्रिया से खदानों को व्यवस्थित किया जा रहा है और अवैध परिवहन से स्थानीय व्यवसाय पर कुप्रभाव पड़ता है।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा