कोरांव में धूमधाम से मनाया गया पूर्व सीएम अखिलेश यादव का जन्मदिन

 


पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने उत्साह के साथ लोगों में बांटी मिठाइयां

कोराव/प्रयागराज(स्वतंत्र प्रयाग) कोराव क्षेत्र में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का जन्मदिन उत्साह के साथ मनाया। और लोगों में मिठाइयां बांटी। समाजवादी पार्टी कार्यालय कोराव पर एकत्रित कार्यकर्ताओं ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के जन्मदिन के अवसर पर केक काटकर जहां खुशियां मनाई। वहीं बाजारों में मिठाइयां बांटी। इस दौरान सपाइयों ने सपा सरकार की योजनाओं का जमकर बखान भी किया और बीजेपी पर जमकर तंज भी कसे। समाजवादी पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष ओमप्रकाश कुशवाहा ने कहा कि अखिलेश यादव ने पिछड़ों दलितों अल्पसंख्यकों के लिए जो विकास किए वह किसी भी सरकार में नहीं किया गया। जिससे आज अखिलेश यादव को पिछड़ों का मसीहा भी माना जा रहा है। इस दौरान प्रमुख रुप से सदस्य जिला पंचायत सोमदत्त पटेल, लालजी पाल निराला, राधेश्याम यादव, शफात अली, महताब खान, शहादत अली, पवन सिंघाल पटेल, पवन सोनकर, नौशाद अंसारी, दीपक पटेल, फूल चंद्र सिंह सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे। इसी प्रकार पूर्व विधायक रामकृपाल कोल के नेतृत्व में सबरी स्मारक महाविद्यालय प्रांगण बड़ोखर में भी हर्षोल्लास के साथ पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का जन्मदिन मनाया गया जहां भारी संख्या में सपाई कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा