रिक्शा चालक हत्याकांड का नही हो सका खुलासा

नैनी के चकलाल मोहम्मद की घटना
नैनी,प्रयागराज:(स्वतंत्र प्रयाग): बीते सोमवार को ईरिक्शा चालक का औद्योगिक थाना क्षेत्र के मवइया रोड के किनारे शव मिला था, जिसको लेकर औद्योगिक व नैनी कोतवाली पुलिस हत्या का खुलासा नही कर सकी। बता दे कि नैनी कोतवाली के चकलाल मोहम्मद निवासी सिफाही लाल पुत्र स्व पलउ लाल जो कि अपनी ईरिक्शा खरीद कर चलाता था। पिछले सोमवार को औद्योगिक थाना के मवइया रोड के किनारे शव मिलने पर हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी पाकर पहुंचे पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दी। पुलिस ने शव को पीएम के लिये एसआरएन अस्पताल भेज दिया था।लेकिन अभी तक औद्योगिक व नैनी पुलिस खुलासा करने मे नाकाम रही।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें