पेड़ो का महत्व जल बिन मछली जैसा: असद सगीर

 


टेढ़ीमोड कौशाम्बी: (स्वतंत्र प्रयाग): विकास खण्ड कड़ा के दारानगर के टेढ़ीमोड में स्थित जे ए आईटीआई परिसर में गुरुवार को प्रबन्धक द्वारा वृक्षारोपण कर वृक्षारोपण से होने वाले फायदों के बारे में जानकारी दी ।

विकास खण्ड कड़ा के दारानगर के टेढ़ीमोड में स्थित जे ए आईटीआई कालेज परिसर में प्रबन्धक सैय्यद असद सगीर ने वृक्षारोपण किया । 

वृक्षारोपण के बाद सैय्यद असद सगीर ने बताया कि मनुष्य के जीवन मे पेड़ो का महत्व जल बिन मछली जैसा है उन्होंने ने बताया कि पेड़ो से हमे छाया , मीठे फल , औषधि  व लकड़ियां प्राप्त होती है साथ ही मनुष्य कार्बन डाइऑक्साइड छोड़ते है जो पौधे सोख लेते है पौधे प्रकाश संश्लेषण से ऑक्सीजन निर्माण करते है ।इसके बाद सैय्यद असद सगीर ने पेड़ो के संरक्षण पर जोर दिया व लोगो से ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने पर जोर दिया ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में