शंकरगढ़ पुलिस ने लूटपाट के दो आरोपियों को किया गिरफ्तार


शंकरगढ़,प्रयागराज: (स्वतंत्र प्रयाग): देशी शराब की दुकान का दरवाजा तोड़कर लूटपाट करने और विरोध पर सेल्समैन पर हमला करने के दो आरोपियों को मंगलवार को शंकरगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 

यह गिरफ्तारी पगुवार नदी के पास से की गई है।आरोपित है कि घटना का साक्ष्य मिटाने की नीयत से आरोपीगण दुकान में लगा सीसीटीवी कैमरा भी खोल ले गए थे। यह घटना बीती तीन जुलाई की है। 

थानाध्यक्ष शंकरगढ़ कुलदीप कुमार तिवारी ने बताया कि तीन जुलाई को कुछ लोगों ने क्षेत्र के पगुवार में स्थित देशी शराब की दुकान का दरवाजा तोड़कर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था।

 आरोपियों ने दुकान से एक पेटी शराब लूटने के साथ ही कैश बाक्स से नगदी भी लूटी थी। इसके अलावा सीसीटीवी कैमरा खोल लिया। जब सेल्समैन ने उक्त घटना का विरोध किया तो आरोपियों ने सेल्समैन के ऊपर हमला बोल दिया। इस मामले की तहरीर के आधार पर धारा 394, 452, 504, 506 के तहत केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही थी।

मुखबिर की सूचना पर मंगलवार को एसआई अबनेंद्र सिंह, कांस्टेबल मनीष कश्यप, मोनू राजपूत, अभय कुमार ने लूट के आरोपी सौरभ तिवारी पुत्र बजरंग (गोबरा संग्राम, शंकरगढ़) और अजय कुमार पुत्र रामनिवास (मझियारी, बहेलिया, शंकरगढ़) को पगुवार नदी के पास से धर दबोचा। पुलिस ने एक पेटी देशी शराब व नगदी भी बरामद की है। एसओ ने बताया कि इनके खिलाफ शंकरगढ़ थाने में पहले से भी मामले दर्ज हैं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में