चोरी के जेवरात के साथ दो गिरफ्तार
नैनी,प्रयागराज:(स्वतंत्र प्रयाग):ट्रेनों में चोरी करने वाले दो शातिर चोर रेलवे स्टेशन छिवकी प्लेटफार्म नंबर 2 से रात में जीआरपी ने धरदबोचा। जीआरपी ने चौकी पर लेकर जाकर लिखा पढ़ी कर न्यायालय भेज दिया।
जीआरपी के अनुसार छिवकी जीआरपी इंचार्ज राकेश राय अपने हमराही के साथ मंगलवार देर रात प्लेटफार्म पर गश्त कर रहे थे। उसी दौरान प्लेटफार्म 2 पर दो युवक बैग लेकर खड़े हुये थे। जीआरपी को देखकर दोनो युवको संदिग्ध लगे।
पूछताछ करने पर भागने लगे। जीआरपी ने जामा तलाशी के दौरान चोरी के जेवरात व नगदी बरामद मिला। पकड़े गये युवक राजपुर धौरू पुर थाना कोतवाली देहात जनपद मिर्जापुर निवासी हरि शंकर गिरी पुत्र विधि नारायण गिरी निवासी व निवासी राजपुर पोखरा थाना कोतवाली देहात जनपद मिर्जापुर रतन कुमार चौहान पुत्र स्वर्गीय लालमणि के पास मंगलसूत्र, सोने की अंगूठी, चांदी की पायल व नगदी 10600 बरामद किया।
जीआरपी छिवकी ने लिखा पढ़ी कर न्यायालय भेज दिया। छिवकी जीआरपी की टीम हेड कांस्टेबल अनिल कुमार गुप्ता, हेड कांस्टेबल विनोद कुमार यादव व कांस्टेबल विशेष द्विवेदी साथ रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें