ढोला खोलते समय छज्जा गिरा ,मजदूर की मौत
अझुवा, कौशाम्बी:(स्वतंत्र प्रयाग): सैनी कोतवाली क्षेत्र के टेढ़ीमोड बाजार में निर्माणाधीन मकान का ढोला खोलते समय छज्जा मजदूरों के ऊपर गिर गया जिससे तीन मजदूर घायल हो गए जिनमे एक मजदूर की मौत हो गयी है मौके पर पहुँची कोतवाली सैनी पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है!
जानकारी के अनुसार जावेद निवासी टेढ़ीमोड बाजार अपना मकान का निर्माण करवा रहे हैं जिसमे दूसरी मंजिल का छज्जा ढाला गया था बीते कल छज्जा का ढोला मजदूर खोल रहे थे अचानक छज्जा भरभराकर गिर गया जिसके चपेट में रानू सरोज ,देशराज निवासी काजीपुर सैनी और लल्लू निवासी बारा हवेली खालसा कड़ा धाम आ गए जिससे तीनो गम्भीर घायल हो गए।
दुर्घटना देख कोहराम मच गया मौके पर तमाम ग्रामीणों की भीड़ लग गयी स्थानीय लोगों ने घायल मजदूरों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया जहां रानू उम्र तकरीबन 45 वर्ष पुत्र आंगन सरोज की गम्भीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी मौत की सूचना से परिजनों में कोहराम मच गया सूचना पर सैनी कोतवाली पुलिस ने मंगलवार सुबह शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजकर कार्रवाई में जुट गई है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें