रिकार्ड मतों से जीती भाजपा की निर्मला देवी


सपा प्रत्याशी गुलाबकली को मिले 12 मत,तीन मत अवैध


शंकरगढ़,प्रयागराज:(स्वतंत्र प्रयाग): ब्लॉक प्रमुख के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी ने भारी मतों के अंतर से जीत दर्ज की है। विकास खंड शंकरगढ़ में भाजपा प्रत्याशी को कुल 70 मत मिले हैं,जबकि विपक्षी सपा प्रत्याशी को महज 12 मतों से संतोष करना पड़ा, तीन मत अवैध पाए गए हैं। 

विकास खंड शंकरगढ़ में भाजपा से निर्मला देवी और सपा से गुलाबकली ने पर्चा दाखिल किया था। 



शनिवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान संपन्न करवाया गया। तीन बजे तक मतदान हुआ। इसके बाद मतों की गणना शुरू की गई, जिसमें भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी निर्मला देवी ने 70 मतों के साथ भारी अंतर से जीत दर्ज की है। यहां पर सपा प्रत्याशी को महज 12 मत मिले हैं। जबकि तीन मत अवैध पाए गए। विकास खंड शंकरगढ़ में क्षेत्र पंचायत सदस्यों की कुल संख्या 85 हैं। यहां पर मतदान शत प्रतिशत हुआ है। जीत के उपरांत आरओ आरके वर्मा ने विजेता प्रत्याशी को प्रमाणपत्र प्रदान किया। 

चुनाव में पारदर्शिता व सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखने के लिए एडीएम (सप्लाई) जीतेंद्र कुशवाहा एसडीएम बारा सौम्या गुरुरानी, सीओ बारा, नायब तहसीलदार, एसओ शंकरगढ़ कुलदीप कुमार तिवारी, राजस्व निरीक्षक प्राची केसरवानी, एसआई अवनेंद्र सिंह, अरविंद कुमार सिंह मतदान से लेकर मतगणना तक बने रहे। मतदान व गणना के दौरान वीडियोग्राफी भी करवाई गई है। 


भाजपा प्रत्याशी के जीत की जानकारी होते ही तमाम भाजपाई ब्लाक मुख्यालय पहुंच गए और निर्मला देवी को मिठाई खिलाकर जीत का जश्न मनाया। इस मौके पर कुंवर दिनेश सिंह, विजय शंकर शुक्ल,अश्वनी सिंह, महेंद्र शुक्ल, बृजेश सिंह, नेपाल सिंह, अंजनीलाल,चंद्र बली सिंह, प्रधान शैलेंद्र सिंह गुलाब सिंह,पुष्पराज सिंह, मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी, सतीश कुमार विश्वकर्मा, परमेश्वर सिंह,एजाज अहमद आदि मौजूद रहे।




टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में