पीआरवी ने सड़क दुर्घटना के घायलों को पहुँचाया अस्पताल


चित्रकूट ब्यूरो:(स्वतंत्र प्रयाग): जनपद चित्रकूट पीआरवी 2050 थाना मऊ अंतर्गत दिनाँक 08/07/2021 को समय 13:00 बजे इवेंट संख्या 7505 द्वारा घटनास्थल बम्बूरा थाना मऊ से कॉलर राम भरोसे (मोबाइल नंबर 9112564425) जी ने बताया है कि बाइक और बाइक का एक्सीडेंट हो गया है।

 दोनों वाहन मौके पर मौजूद है। चार लोग घायल है। इस सूचना पर पीआरवी 2050 तत्काल अल्प समय में घटनास्थल पर पहुंची। घटनास्थल पर पहुंच कर पीआरवी कर्मियों को जानकारी हुई कि दो मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर आपस में टकरा गई है, जिससे 04 लोग  घायल हो गये है। 

 जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल है । सभी घायलों को पीआरवी वाहन और एम्बुलेंस की मदद से सीएचसी अस्पताल मऊ में भर्ती कराया। घायलो के परिजन भी मौके पर आ गये थे। घटना के संबंध में प्रभारी निरीक्षक थाना मऊ को भी बताया गया। 

पीआरवी स्टाफ मे कमांडर - हेड का. प्रभु दयाल, 

सब कमांडर -  का. भानू प्रताप,  

पायलट - होमगार्ड भरत लाल शामिल रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न