बारा विधायक ने प्रधानमंत्री कल्याण योजना के तहत आए बैग को लाभार्थियों को बटवाया

घूरपुर,प्रयागराज:(स्वतंत्र प्रयाग): बारा विधायक डॉ अजय कुमार ने गुरुवार के दिन सेमराकलबना गांव के सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान पर अंत्योदय कार्ड धारकों को प्रधानमंत्री कल्याण योजना के तहत आये बैग को लाभार्थियों को वितरित कर अपने सामने राशन बंटवाया ।
इस बीच विधायक ने कहा कि केंद्र और प्रदेश की सरकार गरीब मजदूरों के हित योजनाएं चलाकर उन्हें समाज की मुख्य धारा से जोड़ने का काम कर रहीं है ।
इस मौके पर कोटेदार रणजीत सिंह पटेल, जिलापंचायत सदस्य सुरेंद्र सिंह पटेल ,लाभार्थी बलकरण, शंकरलाल, मुन्ना विश्वकर्मा ,कुसुम देवी,जरवी कोल,हजारी लाल,गामा भारतीय,लल्लू भारतीय आदि कई लोग मौजूद रहे ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें