मुख्यमंत्री जी के जनसंख्या नियंत्रण का स्वागत किया: दुकानजी
प्रयागराज: (स्वतंत्र प्रयाग): जनसंख्या नियंत्रण का स्वागत करते हुये प्रयागराज के अन्तराष्ट्रीय कलाकार समाजसेवी राजेन्द्र कुमार तिवारी दुकानजी ने कहा माननीय मुख्यमंत्री जी जब थोड़ा कडे नियमों के तहत अगर लागू करेगे तों जन जनजागरूकता की जरूरत नहीं पढ़ेगी।
एक सुझाव के अन्तर्गत दुकानजी ने कहा अगर नौकरी लोन लेने मे फ्री स्वास्थय सेवा मे जमीन खरीदने सभी पर नियम जनसंख्या के लगा दे तो लोगों को नियम के नियमों का पालन करने मे मजबुर होना पडेगा तब जा के जनसंख्या नियंत्रण पर हम जल्दी काबू पा सकेंगे अब समय आ गया है।
तभी हम अपने को हर तरफ से असुरक्षित और उ0 प्र0 को अति उत्तम प्रदेश बना कर एक मिसाल कायम कर पायेगे
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें