जसरा ब्लाक में ब्लाक प्रमुख एवं क्षेत्र पंचायत सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की दिलाई गई शपथ
सबका साथ सबका विकास के तर्ज पर काम करता रहूँगा:अजीत सिंह
हर वर्ग को साथ लेकर चलता रहूंगा : ब्लॉक प्रमुख जसरा
यमुनापार, प्रयागराज:(स्वतंत्र प्रयाग): मंगलवार को जसरा ब्लाक परिसर में शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया । शपथ ग्रहण कार्यक्रम ज्वाइंट मजिस्ट्रेट उपजिलाधिकारी बारा सौम्या गुरुरानी द्वारा नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख अजीत सिंह उर्फ पप्पू सिंह को शपथ दिलाई गई शपथ लेने के उपरांत नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख ने 89 नवनिर्वाचित क्षेत्र पंचायत सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी ।
ब्लाक प्रमुख द्वारा शपथ दिलाने के बाद सभी क्षेत्र पंचायत सदस्यों को शुभकामनाएं दी एवं बड़ों से आशीर्वाद के साथ साथ माला पहनाकर उनका जोरदार स्वागत किया ।
नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुख ने कहा कि सबका साथ सबका विकास के तर्ज पर काम करता रहूंगा हर वर्ग के लोगों को एक नई पहचान व दिशा देता रहूंगा। उक्त बातें आज क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं प्रमुख शपथ ग्रहण में मौजूद सपा विधान सभा अध्यक्ष भागीरथी बिंद ने कही।
आज पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत ब्लाक प्रमुख एवं क्षेत्र पंचायत सदस्यों को शपथ ग्रहण शांतिपूर्वक संपन्न हुआ। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि के रुप में पधारे बारा विधानसभा अध्यक्ष भागीरथी बिंद एवं वरिष्ठ अतिथि के रुप में पधारे सांसद प्रतिनिधि श्रीकांत यादव साथ नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख अजीत सिंह ने मां सरस्वती को दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण किया तत्पश्चात ज्वाइंट मजिस्ट्रेट उप जिलाधिकारी बारा सौम्या गुरुरानी द्वारा ब्लाक प्रमुख अजीत सिंह ऊर्फ पप्पू सिंह को इमानदारी पूर्वक एवं कर्तव्य निष्ठा का शपथ दिलाया गया ।
साथ ही साथ पार्टी को मजबूत करने की बात कही गई। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सपा बारा विधानसभा अध्यक्ष भागीरथी बिंद सांसद प्रतिनिधि श्रीकांत यादव पूर्व ब्लाक प्रमुख रज्जन सेठ रतन केसरवानी पूर्व प्रधान राम गणेश पाठक पूर्व प्रधान शिव नारायण मिश्रा पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि घनश्याम कोटार अर्जुन तिवारी प्रताप बहादुर सिंह लल्लू सिंह जिला पंचायत सदस्य बृजेश यादव बब्बन सिंह जिला पंचायत सदस्य शिवाकांत यादव जिला पंचायत सदस्य विजय बागी पत्रकार बलबीर सिंह पत्रकार वीरेन्द्र प्रसाद पाण्डेय पत्रकार भूषण सिंह साधन सहकारी समिति के अध्यक्ष रमाशंकर तिवारी हरि नारायण त्रिपाठी मलाईयां महाराज मोहम्मद इब्राहिम बाबा सिंह एवं जसरा ब्लाक कर्मचारी सहित कई क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं ग्राम प्रधान एवं क्षेत्र के विशिष्ट लोग मौजूद रहे।
सुरेन्द्र पांडेय
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें