नवनिर्वाचित अध्यक्ष जिला पंचायत एवं नवनिर्वाचित सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न
चित्रकूट ब्यूरो:(स्वतंत्रप्रयाग): जिला पंचायत चित्रकूट के नवनिर्वाचित अध्यक्ष जिला पंचायत एवं नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह जिला पंचायत परिसर चित्रकूट में संपन्न हुआ।
सर्वप्रथम जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक कुमार को शपथ दिलाई, तत्पश्चात नवनिर्वाचित अध्यक्ष जिला पंचायत ने एक-एक करके सभी नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों को शपथ दिलाया।
शपथ ग्रहण के बाद माननीय नवनिर्वाचित अध्यक्ष जिला पंचायत एवं माननीय नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों का पुष्पगुच्छ देकर अधिकारियों तथा जनप्रतिनिधियों ने स्वागत किया।
अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत सुरेंद्र कुमार ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं सदस्यों सहित माननीय जनप्रतिनिधियों, जिलाधिकारी आदि का स्वागत एवं अभिनंदन करते हुए कहा कि आज पूरे प्रदेश में माननीय जिला पंचायत अध्यक्ष व सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जा रहा है। मैं सभी को बधाई देता हूं।
शपथ ग्रहण समारोह के अवसर पर राज्यमंत्री लोक निर्माण विभाग उत्तर प्रदेश सरकार चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय, सांसद बांदा/ चित्रकूट आरके सिंह पटेल, विधायक मानिकपुर आनंद शुक्ला, भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष चंद्र प्रकाश खरे, पूर्व सांसद रमेश चंद्र द्विवेदी, श्री भैरव प्रसाद मिश्रा, रामायण कुटी के महंत रामहृदयदास, दिगंबर अखाड़ा के महंत दिव्यजीवन दास सहित अन्य साधु संत, अधिकारी तथा जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री आलोक पांडेय ने किया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें