वैक्सीन के साथ कोरोना वायरस को खुली दावत

नैनी,प्रयागराज:(स्वतंत्र प्रयाग): एक तरफ देश के प्रधानमंत्री से संतरी तक कोरोना की तीसरी लहर से देशवासियों को बचाने हेतु प्रयास कर रहे हैं तो दूसरी तरफ ईएसआई नैनी के स्वास्थ्यकर्मी व नर्सेज वैक्सीन के साथ कोरोना को खुली दावत दे रहे हैं। 

बता दें कि  नैनी स्थिति राज्य कर्मचारी बीमा अस्पताल (ईएसआई) के कोविड-19 वैक्सिनेशन सेंटर पर स्वास्थ्यकर्मियों व नर्सेज की घोर लापरवाही से प्रयागराज में तीसरी लहर की व्यवस्था जल्द बन सकती है। 

वैक्सिनेशन सेंटर पर खड़े होने के गोले तो बने हैं परंतु वहां के स्टाफ के लापरवाही से खुद उनके पास धक्कामुक्की के साथ जबरदस्त भीड़ देखी जा सकती है।  केंद्र पर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा रहे।

टिप्पणियाँ