डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों का सम्मान और सुरक्षा सुनिश्चित करना सभ्य समाज का दायित्व :- उपराष्ट्रपति नायडू

 

नेशनल खबर

नयी दिल्ली (स्वतंत्र प्रयाग) : उप राष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने चिकित्सकों का अभिनंदन करते हुए कहा कि डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों का सम्मान और सुरक्षा सुनिश्चित करना सभ्य समाज का दायित्व है।श्री नायडू ने बृहस्पतिवार को यहां जारी एक बयान में कहा कि चिकित्सकों पर कोरोना महामारी ने भारी दबाव बना दिया है। वे अपनी जान की परवाह किये बगैर मानवता की सेवा कर रहे हैं। उनकी सुरक्षा और सम्मान की रक्षा करना समाज की जिम्मेदारी है।

 

उन्होंने कहा कि आज प्रख्यात समाजसेवी चिकित्सक और पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री, स्वर्गीय डा. विधान चंद्र राय जी की जन्म जयंती पर उनकी पुण्य स्मृति को चिकित्सक दिवस के रूप में याद करते हैं।नायडू ने कहा, “महामारी के इस काल में डॉक्टर तथा स्वास्थ्य कर्मी पूरे समाज का स्वास्थ्य सुनिश्चित करने में तत्परता से समर्पित हैं। मैं चिकित्सक दिवस के अवसर पर आपके प्रयासों के लिए आपका कृतज्ञ अभिनंदन करता हूं। मानवता की सेवा में कोरोना के कारण बहुत से डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों ने अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है। उन सभी की पावन स्मृति को विनम्र नमन करता हूं।”उन्होंने ने कहा कि डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों का सम्मान और सुरक्षा सुनिश्चित करना सभ्य समाज का दायित्व है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा