सपाइयो ने किया जनसम्पर्क


कौशाम्बी ब्यूरो: (स्वतंत्र प्रयाग): समाजवादी पार्टी के नेताओं ने चायल विधानसभा क्षेत्र के कई गांव में जनसंपर्क कर लोगो को सपा की नीतियों को बताया ।समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता राकेश सिंह उर्फ भोला पटेल ने विधानसभा चायल के मेडुवा , जानकीपुर आदि गांव में लोगो से जनसम्पर्क कर सपा की नीतियों को बताते हुए।

 एकजुट होकर संगठन को मजबूत करने की अपील करते हुए कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में सपा की पूर्ण बहुमत से सरकार बनने जा रही है । 

इस दौरान आशीष पटेल , अमित यादव , अपूर्व , समीर , कुलदीप सिंह , चंदू पटेल , शिव नारायण , शिवाकांत मिश्रा , सूर्यभान , मगन यादव , शैलेन्द्र पटेल , आयुष कुशवाहा , पप्पू यादव , शिवकुमार , सावन कुशवाहा , अवध यादव सहित तमाम सपाई मौजूद रहे ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न