सीएससी बाल विद्यालय प्रथम वर्षगांठ पर बच्चों ने रोपे पौधे
शंकरगढ़, प्रयागराज:(स्वतंत्र प्रयाग): प्रयागराज के शंकरगढ़ ब्लॉक के ग्राम कल्याणपुर में स्थित पंचबन्धु सीएससी बाल विद्यालय में प्रथम वर्षगांठ धूमधाम से मनाया गया, जिसमें छोटे बच्चों ने उत्साहपूर्वक केक काटा और पौधरोपण किया।
सीएससी के सीईओ दिनेश त्यागी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में डिजिटल विभाजन को पाटने के लिए सीएससी बाल विद्यालय की अवधारणा शुरू की है। सीएससी की नींव शिक्षा है, इसलिए यह विद्यालय नवजात बच्चों के संज्ञानात्मक विकास में मदद करते हैं।
सीएससी बाल विद्यालय नर्सरी और के.जी. कक्षाओं के लिए एक पूर्ण विद्यालय है यह अच्छी शिक्षा के साथ साथ बेहतर शिक्षा का भविष्य है बच्चों (3 से 6 साल उम्र तक) के अंदर बोलकर और देखकर सीखने की जिज्ञासा ज्यादा होती है।
बाल विद्यालय में सीएससी एकेडमी की तरफ से बच्चों को विभिन्न प्रकार के डिजिटल उपकरण के रूप में एक एलेक्सा, 7 डिजिटल टेबलेट्स, कंप्यूटर, प्रोजेक्टर, एलईडी बच्चों को पढ़ाने के फ्री में बाल विद्यालय को दिया गया है जिसके माध्यम से बच्चों को पढाया जाता है।
कार्यक्रम के अन्त में बच्चों द्वारा पौधरोपण भी कराया गया। इस कार्यक्रम में मौजूद प्रयागराज के सीएससी के डिस्ट्रिक्ट मैनेजर आशीष तिवारी, विकास मिश्रा, शैलेन्द्र प्रताप सिंह,प्रबंधक संदीप सिंह, अभिभावक, व बच्चें आदि मौजूद रहे I
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें