प्रत्येक जरूरतमंद की मदद को आगे आये समाज: वशिष्ठ मिश्र
भोजन वितरण के साथ अनाथ बच्चों संग मनाया जन्मदिन
प्रयागराज:(स्वतंत्र प्रयाग) :भईया जी का दाल भात अन्न क्षेत्र में भूखों, वृद्धों, कुष्ठरोगियों व जरूरतमंदों को भोजन वितरित करने के बाद अनाथ बच्चों संग अपना जन्मदिन मनाने के बाद प0 वशिष्ठ मिश्र ने कहा कि जरूरतमंद लोगों की मदद हेतु समाज के सक्षम लोगों को सामने आना चाहिए।
इस अवसर पर प0 वशिष्ठ मिश्र ने समाज के सक्षम लोगों का आह्वान किया कि वे सामने आकर जरूरतमंद लोगों व अनाथ बच्चों की समुचित सहायता करें। इस अवसर पर रुक्मिणी मिश्र लाला, रवि मिश्र, भोले आदि दर्जनों समाजसेवी भी उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें