कोखराज थानाध्यक्ष को नम आंखों से दी गयी विदाई
कोखराज, कौशाम्बी:(स्वतंत्र प्रयाग): कोखराज थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार राय का गैर जनपद तबादला होने पर गुरुवार को क्षेत्रीय लोगो सहित थाना स्टाफ ने उन्हें विदाई देकर शुभकामनाएं दी है ।
कोखराज थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार राय का गैर जनपद तबादला होने पर क्षेत्रीय लोगो सहित थाना स्टाफ ने उन्हें नम आंखों से विदाई देते प्रदीप कुमार राय के कार्यकाल की सराहना करते हुए उपहार देकर विदा किया इस दौरान प्रदीप कुमार , विष्णु सोनी , वेदांत , अजीत कुशवाहा , मुस्तफा , मो शाहिद सिद्दकी , इरशाद , सईदुर रहमान , मेराज मंसूर , राजेंश वर्मा , रामनरेश चौरसिया , नीरज वैश्य , तफ़्सीर अहमद , पंकज जयसवाल , अलाउद्दीन अहमद , तौकीर अहमद , उमैर सहित समस्त थाना स्टाफ मौजूद रहे ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें