कोरांव प्रमुख पद पर सपा के मुकेश कोल विजयी, भाजपा को मिली करारी हार

 


158 क्षेत्र पंचायत सदस्यों में 156 ने किया मतदान 11मत हुए अवैध 


कोरांव,प्रयागराज: (स्वतंत्र प्रयाग): विकासखंड कोराव मुख्यालय पर सुबह 11 बजे से शुरू हुए ब्लाक प्रमुख पद चुनाव के मतदान में विकासखंड के 158 क्षेत्र पंचायत सदस्यों में 156 ने मतदान किया। सुबह 11 बजे से शुरू हुआ मतदान सायं 3 बजे बंद हो गया। जिसके तत्काल बाद मतगणना की गई। 

जिसमें समाजवादी पार्टी के समर्थित उम्मीदवार मुकेश कोल ने 130 मत पाकर भाजपा उम्मीदवार को करारी हार दी। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने मतदान किया। ब्लॉक के दोनों तरफ बैरिकेडिंग कर दी गई थी। जहां से क्षेत्र पंचायत सदस्यों को ही अंदर जाने दिया गया, बाकी लोगों को बाहर ही रोक दिया गया। बिना प्रमाण पत्र के किसी भी क्षेत्र पंचायत सदस्य को ब्लाक मुख्यालय के अंदर प्रवेश नहीं कर सके। 

विकासखंड कोरांव में प्रमुख पद के लिए 3 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे। जिसमें भारतीय जनता पार्टी से परमानंद कोल को महज 13 मतों से ही संतोष करना पड़ा। वहीं अपना दल एस की समर्थित उम्मीदवार कुसुम कली कोल को दो  मत मिले। 

ज्ञातब्य हो कि समाजवादी पार्टी से विजई हुए मुकेश कोल क्षेत्र पंचायत प्रमुख चुनाव के पूर्व भारतीय जनता पार्टी के  विधायक राजमणि कोल के प्रतिनिधि थे और परमानंद कोल समाजवादी पार्टी से अपना प्रचार प्रसार कर रहे थे।

 किंतु जैसे ही चुनाव नजदीक आया वैसे ही दोनों उम्मीदवारों ने पार्टी बदल दी। सपा के परमानंद कोल भाजपा के बैनर तले चुनाव मैदान में आ गए। वहीं कोरांव विधायक के बेहद करीबी रहे मुकेश कोल ने पाला बदलते हुए समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली और सपा से ही प्रमुख पद का चुनाव चुनाव लड़े।

 



जिसमे भाजपा उम्मीदवार परमानंद कोल को 117 मतों से पराजित किया। निर्वाचन अधिकारी विनोद कुमार शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि 158 क्षेत्र पंचायत सदस्यों में कुल 156 ने मतदान किया। जिसमें 11 मत अवैध पाए गये। मतदान के दौरान उप जिलाधिकारी कोरांव अभिनव कनौजिया एडीएम प्रशासन, सीओ मेजा, थाना प्रभारी कोरांव सुरेश सिंह भारी पुलिस बल के साथ तैनात रहे। चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए पुलिस सड़कों पर मार्च करती रही और अनावश्यक लोगों को ब्लॉक मुख्यालय से दूर रखा गया।


गांवों में सड़कों का निर्माण व गरीबों को आवास विकास की होगी पहली प्राथमिकता 

समाजवादी पार्टी से ब्लाक प्रमुख बने मुकेश कोल ने विकास की प्राथमिकता पर कहा  कि सबसे पहले गांवों में सड़को का निर्माण कार्य कराया जाएगा। साथ ही गांव के गरीबों को आवास देकर उन्हें छत मुहैया कराया जाएगा। 

उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए पहली प्राथमिकता सड़क व आवास होंगे। जिससे  ग्रामीणों का आवागमन सुलभ होगा और ग्रामीण गरीबों को रहने के लिए घर भी मिल सकेंगे। उन्होंने कहा कि जिन क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने मुझे मतदान नहीं किया है।

 वे भी हमारी टीम में शामिल रहेंगे किसी भी क्षेत्र पंचायत सदस्य के साथ सौतेला व्यवहार नहीं होगा। उन्होंने सर्वाधिक क्षेत्र पंचायत सदस्यों का समर्थन मिलने के लिए सभी सदस्यों का आभार भी जताया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा