कोरांव प्रमुख पद पर सपा के मुकेश कोल विजयी, भाजपा को मिली करारी हार
158 क्षेत्र पंचायत सदस्यों में 156 ने किया मतदान 11मत हुए अवैध
कोरांव,प्रयागराज: (स्वतंत्र प्रयाग): विकासखंड कोराव मुख्यालय पर सुबह 11 बजे से शुरू हुए ब्लाक प्रमुख पद चुनाव के मतदान में विकासखंड के 158 क्षेत्र पंचायत सदस्यों में 156 ने मतदान किया। सुबह 11 बजे से शुरू हुआ मतदान सायं 3 बजे बंद हो गया। जिसके तत्काल बाद मतगणना की गई।
जिसमें समाजवादी पार्टी के समर्थित उम्मीदवार मुकेश कोल ने 130 मत पाकर भाजपा उम्मीदवार को करारी हार दी। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने मतदान किया। ब्लॉक के दोनों तरफ बैरिकेडिंग कर दी गई थी। जहां से क्षेत्र पंचायत सदस्यों को ही अंदर जाने दिया गया, बाकी लोगों को बाहर ही रोक दिया गया। बिना प्रमाण पत्र के किसी भी क्षेत्र पंचायत सदस्य को ब्लाक मुख्यालय के अंदर प्रवेश नहीं कर सके।
विकासखंड कोरांव में प्रमुख पद के लिए 3 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे। जिसमें भारतीय जनता पार्टी से परमानंद कोल को महज 13 मतों से ही संतोष करना पड़ा। वहीं अपना दल एस की समर्थित उम्मीदवार कुसुम कली कोल को दो मत मिले।
ज्ञातब्य हो कि समाजवादी पार्टी से विजई हुए मुकेश कोल क्षेत्र पंचायत प्रमुख चुनाव के पूर्व भारतीय जनता पार्टी के विधायक राजमणि कोल के प्रतिनिधि थे और परमानंद कोल समाजवादी पार्टी से अपना प्रचार प्रसार कर रहे थे।
किंतु जैसे ही चुनाव नजदीक आया वैसे ही दोनों उम्मीदवारों ने पार्टी बदल दी। सपा के परमानंद कोल भाजपा के बैनर तले चुनाव मैदान में आ गए। वहीं कोरांव विधायक के बेहद करीबी रहे मुकेश कोल ने पाला बदलते हुए समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली और सपा से ही प्रमुख पद का चुनाव चुनाव लड़े।
गांवों में सड़कों का निर्माण व गरीबों को आवास विकास की होगी पहली प्राथमिकता
समाजवादी पार्टी से ब्लाक प्रमुख बने मुकेश कोल ने विकास की प्राथमिकता पर कहा कि सबसे पहले गांवों में सड़को का निर्माण कार्य कराया जाएगा। साथ ही गांव के गरीबों को आवास देकर उन्हें छत मुहैया कराया जाएगा।
उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए पहली प्राथमिकता सड़क व आवास होंगे। जिससे ग्रामीणों का आवागमन सुलभ होगा और ग्रामीण गरीबों को रहने के लिए घर भी मिल सकेंगे। उन्होंने कहा कि जिन क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने मुझे मतदान नहीं किया है।
वे भी हमारी टीम में शामिल रहेंगे किसी भी क्षेत्र पंचायत सदस्य के साथ सौतेला व्यवहार नहीं होगा। उन्होंने सर्वाधिक क्षेत्र पंचायत सदस्यों का समर्थन मिलने के लिए सभी सदस्यों का आभार भी जताया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें