संदिग्ध परिस्थितियों में पत्रकार की हुई मौत मचा कोहराम



मौत का कारण पता लगाने में जुटी पुलिस

कोरांव,प्रयागराज: (स्वतंत्र प्रयाग): खीरी थाना क्षेत्र के डीही खुर्द गांव निवासी एक पत्रकार की सोमवार सायं 8 बजे के आसपास घर से पांच सौ मीटर दूर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक डीही खुर्द गांव निवासी पत्रकार ओमप्रकाश भूर्तिया पुत्र राजेंद्र प्रसाद भुर्तिया उम्र 35 वर्ष सोमवार को शाम 6 बजे के आसपास अपने खेत पर धान की नर्सरी देखने गया हुआ था।

 वह शाम को अपने घर वापस नहीं लौट पाया। जब ग्रामीणों ने नहर पुलिया के पास  बेहोशी हालत में देखा तो इसकी जानकारी उसके परिजनों को दी। जब परिजन व ग्रामीण ओमप्रकाश भुर्तिया के पास पहुंचे तो वह बेहोशी की हालत में अचेतावस्था में पड़ा मिला।

परिजन उसे आनन-फानन में निजी वाहन के द्वारा स्वरूप रानी नेहरू जिला चिकित्सालय ले गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक ओमप्रकाश भुर्तिया तीन भाइयों में दूसरे नंबर का था बड़े भाई कमलेश व छोटे भाई नागेंद्र समेत पत्नी सरोज देवी व माता प्रेमकली सहित तीन बेटियों क्रमशः आस्था, अस्तुती, श्रुति व पुत्र अर्पित का रो रो कर बुरा हाल रहा। 

मृतक के बड़े भाई कमलेश भूर्तिया ने खीरी पुलिस को तहरीर देकर भाई की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत का रहस्य उजागर करते हुए मौत का राज फास करने मांग की है। पत्रकार की मौत व शव घर पहुंचने की खबर जैसे ही पुलिस और प्रशासन को हुई सर्किल के सभी थानों की फोर्स पहुंच गई और मृतक परिजनों से मुलाकात कर पीड़ित परिवार को शीघ्र न्याय दिलाने का आश्वासन दिया।

 हालाकि पत्रकार की मौत को लेकर तनाव भी देखा गया जहां भारी पुलिस बल तैनात रहा और स्थिति को समझा-बुझाकर नियंत्रण में रखा गया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा