कृषि विज्ञान केंद्र ने मनाया स्थापना दिवस

मंझनपुर,कौशाम्बी: (स्वतंत्र प्रयाग): कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों ने महगांव में शुक्रवार को भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद का 93वें स्थापना दिवस मनाया। इस अवसर पर केंद्र द्वारा ऑनलाइन वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से किसानों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम भी आयोजित किया गया था।

 इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में केंद्र के मृदा वैज्ञानिक डॉ. मनोज सिंह ने किसान भाइयों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड की जानकारी प्रदान की। बताया कि हमें अंधाधुंध उर्वरक के प्रयोग से बचना चाहिए। खेत के मृदा स्वास्थ्य कार्ड पर अंकित उर्वरक मात्रा के अनुसार ही प्रयोग करना चाहिए। ऐसा न करने पर मिट्टी की उर्वरक क्षमता दिन प्रतिदिन समाप्त होती जाएगी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में