कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण के साथ चार अभियुक्त गिरफ्तार


चित्रकूट ब्यूरो: (स्वतंत्र प्रयाग): पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अंकित मित्तल के निर्देशन में अवैध शराब निर्माण एवं बिक्री की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में चित्रकूट पुलिस ने 04 अभियुक्तों के कब्जे से 25 लीटर कच्ची शराब, 25 क्वाटर देशी शराब, 30 किलो लहन व शराब बनाने के उपकरण बरामद किये।

 उ0नि0 बल्देव सिंह थाना मानिकपुर तथा उनकी टीम द्वारा अभियुक्त रमेश कोल पुत्र नन्हे कोल निवासी नई बस्ती चमरौंहा थाना मानिकपुर जनपद चित्रकूट को 05 लीटर कच्ची शराब व 30 किलो लहन व शराब बनाने के उपकरणों के साथ गिरफ्तार किया। 

उ0नि0 फिरोंज खां थाना मानिकपुर तथा उनकी टीम द्वारा अभियुक्त भोला गुप्ता पुत्र महोदव निवासी नागर थाना मानिकपुर जनपद चित्रकूट को 25 क्वाटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। 

उ0नि0  शिवपूजन यादव थाना रैपुरा व उनकी टीम द्वारा अभियुक्त मेडेलाल पुत्र दुर्गाप्रसाद निवासी व्यास बन्ना थाना रैपरुा जनपद चित्रकूट, दिनेश कुमार पुत्र बिन्दा प्रसाद निवासी महेवाघाट जनपद कौशाम्बी को 10-10 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा