आकाशीय बिजली के मृतकों के परिजनो को विधायक ने दिया सहयोग राशि का प्रमाण पत्र

 


घूरपुर,प्रयागराज: (स्वतंत्र प्रयाग): बारा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में तीन दिन पूर्व आकाशीय बिजली की चपेट में आकर काल के गाल में गए लोगों के परिजनों से बारा विधायक डॉ अजय कुमार ने मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया और मुख्यमंत्री की ओर से चार चार लाख रुपये की मदत दिलाने का भरोसा दिलाते हुए प्रमाण पत्र सौंपा । इस बीच एसडीएम बारा समेत बारा विधान सभा के भाजपाई मौजूद रहे ।

बारा विधानसभा क्षेत्र के रेरा केवटान बस्ती निवासी मिथिलेश कुमार यादव 16वशंकरगढ़ के करियाकला गांव निवासी कामता प्रसाद व लोहगरा के हरिश्चंद्र बिंद की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से झुलसने के बाद मौत हो गई थी । 

मंगलवार के क्षेत्रीय विधायक डॉ अजय कुमार एसडीएम बारा सौम्या गुरुरानी के साथ पीड़ित परिवारों से मिल उनका दुख बाटा और उनके भरण पोषण के लिए मुख्यमंत्री सहायता राशि से मिलने वाले चार चार लाख रुपयों का प्रमाण पत्र दिया ।

इस मौके पर चंद्र प्रकाश त्रिपाठी ,शिवयश पांडेय,मुन्नू शुक्ल,मोहन यादव,दिनेश त्रिपाठी,संतोष जायसवाल, राजू सोनवै,विनोद पटेल,हजारी पटेल,विनोद सिंह,विजयराज सिंह ,अखिलेश सिंह पटेल सहित कई प्रधान व गणमान्य लोग मौजूद रहे ।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में