किसानों की समस्याओं का प्राथमिकता पर हो निस्तारण

 


सदर तहसील परिसर में भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) ने की मासिक बैठक

मंझनपुर, कौशाम्बी:(स्वतंत्र प्रयाग): सदर तहसील परिसर में गुरूवार को भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) की मासिक बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता मंडल संगठन मंत्री भैयालाल धुरिया ने की। बैठक में किसानों ने अपनी-अपनी समस्याएं रखी। 

भैयालाल धुरिया ने कहा किसानों की समस्याओं का निस्तारण के बजाय उनकी समस्याओं को और बढ़ाने का जो कार्य तहसील प्रशासन द्वारा किया जा रहा है, वह ठीक नहीं है।

 किसान अपनी समस्याएं लेकन तहसील आता है, लेकिन उसकी समस्या हल करने के बजाय कर्मचारी इधर-उधर भटकाकर समस्या को और बढ़ा देते हैं।

 समय रहते इस पर रोक लगाई जाए। साथ ही किसानों की समस्याओं का प्राथमिकता पर निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने करारी माइनर में टेल तक जलापूर्ति करने, गांवों के बिगड़े हैंडपंपों को दुरूस्त कराए जाने, किसानों को आवासीय पट्टा दिए जाने सहित दर्जनों मांगें तहसील प्रशासन के सामने रखी। 

साथ ही निस्तारण की मांग किया। बैठक में देवनाथ प्रधान, बच्चा लाल, लल्लू, चंद्रभान, धर्मराज तिवारी, प्रमोद कुमार, मानसिंह, धर्मवीर, छोटेलाल, नूरजहां आदि उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न