करेंट के चपेट में आने से एक व्यक्ति की हुई मौत


कोरांव/प्रयाजराज (स्वतंत्र प्रयाग) कोरांव थाना क्षेत्र के मालवीय नगर मुहल्ले में बृहस्पतिवार की भोर मे करंट की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। युवक की मौत से पूरे परिवार में मातम छा गया। नगर पंचायत कोरांव के मालवीय नगर मुहल्ले का रहने वाला इंतियाज उर्फ बल्लू 40 वर्ष पुत्र हनीफ पेशे से ड्राइवर था। वह नगरवासियों की कार चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। नगर में व्याप्त बिजली की अनियमितता के कारण बुधवार रात बल्लू भोजनोपरांत अपने परिवार के साथ छत पर सो गया था। वृहस्पतिवार भोर में करीब 4 बजे उसकी नींद खुली तो देखा कि बिजली आ गई थी। बल्लू नींद से उठा और सीधे नीचे कमरे में आ गया। उसने सोचा कि वह कूलर चलाकर कुछ घंटे आराम से घर मे ही सो ले। उसे जानकारी नही थी कि कूलर में करंट उतरता है। बल्लू जब कूलर का प्लग बोर्ड से जोड़ रहा था इसी दौरान उसका शरीर कूलर से टच हो गया और थोड़ी ही देर में वह जमीन पर गिर पड़ा। जमीन पर गिरने की आवाज सुन उसकी पत्नी रुखसाना छत से उतर कर नीचे आई और बल्लू को नीचे गिरा देख उसके होश उड़ गए।  उसके रोने की आवाज सुन अन्य परिजन भी वहां पहुंचे और आनन फानन में उसे लेकर एक निजी हॉस्पिटल पहुंचे। जहाँ निरीक्षणोपरांत डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। बल्लू एक बेटी शाहीन और बेटे अमन का पिता था। वही घर का अकेला कमाई करने वाला सदस्य था। उसकी मौत से परिजनों के सामने अंधेरा छा गया है। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में