बारा में दस दिनों से पानी की सप्लाई बाधित, प्रदूषित पानी पीने को मजबूर ग्रामवासी

 बारा, प्रयागराज: (स्वतंत्र प्रयाग): बारा खास तहसील मुख्यालय के कस्बों में दस दिन से पीने का पानी नही मिल रहा कई दिन से जेई से शिकायत करने के बाद भी समस्या जस की तस बनी हुई है जिससे ग्रामीणों में भयंकर आक्रोश ब्याप्त है।

ग्रामीणों ने बताया कि बारा खास में पिछले दस दिन से पीने का पानी नही मिलता हम लोग प्रदूषित पानी पीने को मजबूर है पानी काफी दूर से ढो कर लाते है।

 क्योंकि समर्सिबल व हैंड पंप बोर कराने में पानी खारा निकलता है इस लिए बड़ी समस्या का सामना करना पड़ता है तब सन 2001   में तहसील के अंदर टंकी बनाई गई बारा खास में जल आपूर्ति कोटवारन क पूरा में ट्यूबबेल है वहाँ से सप्लाई के माध्यम से बारा टँकी में पानी आता है तो ग्रामीणों को पीने का पानी मिलता है।

लेकिन आबादी और कनेक्शन बढ़ने के कारण अब आधे से अधिक आबादी में लोगों को पानी नही मिल पाता पानी चालू होने पर लोग इधर उधर भटकने लगते हैं

काफी दिनों से पानी नही आ रहा इस लिए खारा एवं प्रदूषित पानी पीने को मजबूर है

लोगों का कहना है कि इसमें जल निगम के जेई व अन्य कर्मचारियों के लापरवाही की वजह से पानी नही मिलता इसमे जेई श्याम बाबू और ऑपरेटर राजेन्द्र और उमेश इन लोगो की कमी से बारा खास के लोग पानी के लिए तड़प रहे है क्योंकि जल निगम के अधिकारी देखने भी नही आते की कहा पानी जा रहा है कहा नही क्या कमी है पहले तो जेई फ़ोन ही नही उठाते जब उठाते है तो टाल मटोल बताते है जबकि कहा गया है कि बिन पानी सब सून

 सोचने की बात यह है कि बारा खास में उपजिलाधिकारी आवास व क्षेत्राधिकारी आवास एवं अन्य सरकारी कर्मचारियों के रुकने का भी इंतेजाम है फिरभी कोई सुनवाई नही जिस तहसील में  हर महीने मंगल दिवस रहता है।

 जहां पर जिले से लेकर सभी अधिकारी मौजूद रहते हैं बावजूद इसके मुख्यालय पर पानी के लिए ग्रामीण तड़प रहे है जबकि लगातार कई बार लिखित शिकायत किया जा चुका है और सांसद डॉ रीता बहुगुणा जोशी व विधायक डॉ अजय कुमार से भी शिकायत किया गया।

 लेकिन किसी भी अधिकारी के जूं तक नही रेंग रही है ग्रामीणों में मुख्य रूप से रईस अहमद, वसीम अहमद ,राकेश कुशवाहा, अर्जुन कुशवाहा, इदरीस अहमद, दिनेश ,अमजद अली ,फईम अहमद, अच्छे हुसैन बाबू जी, राजेश कुमार, महेश यादव, राज कुमार चौहान,कौशलेश भारती, कलीम  अहमद,हफीज अहमद, नजरूल ,इमरान, अनुराग,आदि लोगों में आक्रोश ब्याप्त कहा कि जल्द से जल्द सुनवाई नही हुई तो तहसील खेराव का काम करेंगें

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न