अर्धविक्षिप्त किशोरी के साथ दुष्कर्म के प्रयास के आरोपी के ख़िलाफ़ केस दर्ज़

 


पुलिस ने की छापेमारी आरोपित घर से फरार


घूरपुर,प्रयागराज:(स्वतंत्र प्रयाग): क्षेत्र के एक गांव में गुरुवार की दोपहर शौच को गई एक अर्धविक्षिप्त किशोरी के साथ दुष्कर्म के प्रयास की कोशिश करने के आरोपित अधेड़ के ख़िलाफ़ पुलिस केस दर्ज कर धरपकड़ में जुट गई है। आरोपित घर छोड़ भाग निकला है।

घूरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की अर्धविक्षिप्त किशोरी यमुना की कछार की ओर गुरुवार की दोपहर शौच के लिए गई थी इसी बीच आरोपित विरवल गांव निवासी अधेड़ लगंड पंडित किशोरी को अकेले देख दुष्कर्म करने की नीयत से जमीन पर पटक जोर जबरदस्ती करने लगा । 

किशोरी ने शोर मचाया तो आस पास के मौजूद कुछ गांव के लड़के दौड़े तो आरोपी भाग निकला । कुछ देर बाद आरोपित को ग्रामीणों ने दबोच पिटाई करने लगे।

 लेकिन इस बीच वह बच भाग निकला। पीड़ित के परिजनो के शिक़ायती पत्र देने के बाद पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर आरोपी के धर पकड़ के लिए छापेमारी की तो आरोपी घर पर नहीं मिला। पुलिस आरोपी को गिरफ्तारी के लिए तलाश कर रहीं है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा