शिवब्रत पाल बनाए गए जिलाध्यक्ष
चायल,कौशाम्बी:(स्वतंत्र प्रयाग): चायल तहसील क्षेत्र के नसीरपुर निवासी मुन्नी लाल के पुत्र शिवब्रत पाल को राजमाता अहिल्याबाई होल्कर सेना का जिलाध्यक्ष बनाया गया है। यह जानकारी सेना के राष्ट्रीय महासचिव विवेक पाल टाइगर ने दी।
उन्होंने बताया कि शिवब्रत पाल की पहचान युवा नेताओं में शुमार है। वह युवाओं के साथ ही गरीब, किसान सहित जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए हमेशा आगे आते हैं।
इसे देखते हुए ही उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। शिवब्रत पाल के मनोनयन पर यशवंत, राजेश, पवन, अशोक, सुनील आदि युवाओं ने खुशी जाहिर करते हुए बधाई दी है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें