विश्व बैंक सहायतित परियोजना के द्वितीय चरण में चयनित मार्गो के निर्माण हेतु प्रक्रियाधीन कार्यवाही तेज की जाए

  

लखनऊः ब्यूरो:(स्वतंत्र प्रयाग):उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री  केशव प्रसाद मौर्य ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं विश्व बैंक सहायतित परियोजना के तहत द्वितीय चरण में चयनित मार्गों के निर्माण हेतु प्रक्रियागत कार्रवाई शीघ्र सुनिश्चित की जाए । उन्होंने कहा है कि 2279.33 करोड़ की( 229 किमी0) की इन 6 परियोजनाओं को प्रारंभ करने के लिए जो भी औपचारिकताएं पूरी की जानी हैं उन्हें तत्काल पूरा करते हुए कार्य प्रारंभ कराए जाएं।

 लोक निर्माण विभाग के विभागाध्यक्ष श्री पी 0के 0सक्सेना से प्राप्त जानकारी के अनुसार 229  किलोमीटर की 6 परियोजनाओं के कार्य झांसी, संतकबीर नगर ,बहराइच /गोंडा ,मुरादाबाद ,गौतमबुद्ध नगर व बुलंदशहर के अंतर्गत आते हैं। 

इनमें झांसी -राठ -गुरसराय झांसी मार्ग  के 35 किलोमीटर, संत कबीर नगर में बांसी- मेहदावल- खलीलाबाद मार्ग( 28 किलोमीटर) बहराइच/ गोंडा में बहराइच- गोंडा फैजाबाद मार्ग( 60 किलोमीटर) मुरादाबाद में मुरादाबाद- हरिद्वार -देहरादून राज्य मार्ग 49 (36 किलोमीटर) गौतमबुद्ध नगर के अंतर्गत  हामिदपुर- कुचेसर मार्ग (19 किलोमीटर) और बुलंदशहर के अंतर्गत गढ़- स्याना- बुलंदशहर मार्ग (49 किलोमीटर) पर कार्य होना है।

 श्री सक्सेना ने बताया कि झांसी, संतकबीर नगर व बहराइच / गोंडा के कार्यों के लिए विश्व बैंक से अनापत्ति प्राप्त हो गई है और ईएफसी संपन्न हो चुकी है आगे की प्रक्रिया चल रही है। मुरादाबाद की परियोजना के संबंध में बताया कि विश्व बैंक से डीपीआर पर टिप्पणी प्राप्त हुई है और टिप्पणियों का समावेश पर इंडिपेंडेंट कंसलटेंट को भेजा गया है ,परीक्षण प्रक्रियाधीन है। 

गौतमबुद्ध नगर की परियोजना के बारे में बताया कि डीपीआर प्राप्त हो चुका है और इसका परीक्षण किया जा रहा है। बुलंदशहर की परियोजना के बारे में बताया गया कि डीपीआर गठित एवं परीक्षण हेतु को भेजा गया है तथा उसका परीक्षण किया जा रहा है। 

श्री केशव प्रसाद मौर्य ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं की जो परीक्षण प्रक्रियाधीन है  उसकी कार्यवाही तत्काल पूरी की जाए और नियमानुसार अनुमोदन के लिए  कार्यवाही  की जाए।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में