सीवीओ ने किया बृहद गो-संरक्षण केंद्र का शुभारंभ

 


पहले दिन 10 मवेशियों को गो-संरक्षण केंद्र में किया गया शामिल


किसानों को छुट्टा मवेशियों के आतंक से मिलेगी निजात

सिराथू,कौशाम्बी: (स्वतंत्र प्रयाग): कड़ा के गिरधरपुर गढ़ी गांव में नव निर्मित बृहद गो-संरक्षण केंद्र का शुक्रवार को डीएम सुजीत कुमार के निर्देश पर सीवीओ डाॅ. बीपी पाठक ने क्रियाशील करा दिया है। सीवीओ ने कहा कि यह गोवंश आश्रय केंद्र क्षेत्र के लोगों के लिए वरदान साबित होगा। सिराथू तहसील क्षेत्र के इस सबसे बड़ा बृहद गो-संरक्षण केंद्र का निर्माण कार्य पिछले वर्ष शुरू हुआ था। 

क्रियाशील के समय शुक्रवार को 10 पशु केंद्र पर पहुंच चुके थे। सीवीओ डाॅ. बीपी पाठक ने कहा कि क्षेत्र में अब भी सैकड़ों पशु सड़कों पर घूम रहे हैं। जिन्हें शीघ्र ही गोवंश आश्रय केंद्र पहुंचा दिया जाएगा। गो-संरक्षण केंद्र को एक करोड़ 20 लाख की लागत से तैयार कराया गया है। 

जिसमें पशुओं के लिए चार शेड, एक आॅफिस, भूसा गोदाम, तीन आउटर चारा सेंटर के साथ 10 हजार लीटर क्षमता की पानी टंकी का निर्माण कराया गया है। इस केंद्र में 300 मवेशियों के रखे जाने की व्यवस्था है। इस दौरान पशु चिकित्साधिकारी कड़ा डाॅ. सुशील श्रीवास्तव, ग्राम प्रधान जगदीश यादव सहित पशु विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में