आधा दर्जन ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों का तबादला
शंकरगढ़,प्रयागराज:(स्वतंत्र प्रयाग): योगी सरकार में निर्बाध चल रही तबादला एक्सप्रेस को अभी ठहराव नहीं मिल सका है।गुरुवार को जनपद के विभिन्न गांवों में तैनात ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों/सचिवों का तबादला किया गया है।
गैर जनपद भी भेजे गए सचिव
इसमें तमाम लोगों को जनपद के अंदर ही दूसरे विकास खंड में भेजा गया है, जबकि कुछ गैर जनपद भेजे गए हैं।
विकास खंड शंकरगढ़ के एडीओ (पंचायत) दीपेश सिंह ने बताया कि गुरुवार को विकास खंड के आधा दर्जन सचिवों/ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों को दूसरे विकास खंड के साथ गैर जनपद भेजा गया है। इसमें प्रेमचंद्र सिंह और गौरीशंकर को विकास खंड कोरांव में तैनाती गई है।
जबकि विजय मौर्य को गैर जनपद गाजीपुर भेजा गया है। इसके अलावा विजयराज को धनुपुर, दिलीप कुमार और आशीष कुमार को विकास खंड कौंधियारा भेजा गया है। जबकि विकास खंड कौड़िहार, कौंधियारा, सैदाबाद में तैनात चार सचिवों का तबादला विकास खंड शंकरगढ़ के लिए किया गया है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें