शंकरगढ़ में निर्मला देवी और गुलाब कली ने ठोकी दावेदारी
भाजपा प्रत्याशी ने तीन सेट जबकि सपा प्रत्याशी ने दो सेटों में दाखिल किया पर्चा
शंकरगढ़,प्रयागराज : (स्वतंत्र प्रयाग): विकास खंड शंकरगढ़ में क्षेत्र पंचायत प्रमुख के दावेदारों की स्थिति नामांकन के बाद साफ हो गई है। नामांकन के लिए निर्धारित समय सीमा तीन बजे तक सिर्फ दो प्रत्याशियों ने नामांकन किया, जिसमें भाजपा प्रत्याशी निर्मला देवी ने तीन सेटों और सपा प्रत्याशी गुलाब कली ने दो सेटों में पर्चा भरा। नामांकन के लिए ब्लॉक मुख्यालय पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए थे। इस दौरान वीडियोग्राफी भी कराई गई।
नामांकन को लेकर ब्लॉक मुख्यालय शंकरगढ़ पर दिनभर गहमागहमी बनी रही। विकास खंड शंकरगढ़ में कुल क्षेत्र पंचायत सदस्यों की संख्या 85 है। यहां से सत्ताधारी भाजपा ने निर्मला देवी को और सपा ने गुलाब कली को अपना अधिकृत प्रत्याशी बनाया है। पूर्वाहन 11:30 बजे सपा प्रत्याशी गुलाब कली ने अनुमोदक और प्रस्तावक के साथ 2 सेटों में नामांकन दाखिल किया।
इसके बाद तकरीबन 2 बजे भाजपा प्रत्याशी निर्मला देवी ने भी दमदार दावेदारी दर्ज कराई। नामांकन को लेकर आरओ आर के वर्मा ने बताया कि नामांकन के लिए निर्धारित समय सीमा के भीतर सिर्फ दो प्रत्याशियों ने पर्चा भरा। नामांकन पत्रों की जांच की जा रही है। शुक्रवार को नाम वापसी की जाएगी इसके बाद 10 जुलाई को मतदान और मतगणना होगी। मतदान और मतगणना की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं।
एसओ कुलदीप कुमार तिवारी ने बताया कि नामांकन सकुशल निपट गया है। मतदान और मतगणना के लिए सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। मतगणना के बाद जुलाई जुलूस निकालने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा है। सभी प्रत्याशी राज्य निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के दायरे में रहकर चुनाव प्रक्रिया को पूर्ण कराने में सहयोग प्रदान करें। साथ ही कोविड गाइड लाइन का भी पालन करें।
क्षेत्र पंचायत चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने पूरी तरह से कमर कस ली है। नामांकन के लिए गुरुवार को सांसद डॉ रीता बहुगुणा जोशी, जिलाध्यक्ष विभवनाथ भारतीय,बारा विधायक डॉ अजय कुमार, पूर्व विधायक दीपक पटेल,सांसद प्रभारी संत प्रसाद पांडेय, कुंवर दिनेश सिंह, चेयरमैन लल्लू कनौजिया, सांसद मीडिया प्रभारी विजय पटेल, प्रधान शैलेंद्र सिंह, अरुण सिंह, चंद्रिका पटेल संजीव कुमार मिश्रा, मंडल अध्यक्ष अंजनी लाल, विजय शंकर शुक्ल, महेंद्र शुक्ला, अखिलेश सिंह, बृजेश सिंह, अनूप केसरवानी, शिवेंद्र सिंह, शारदा तिवारी, दिलीप कुमार चतुर्वेदी, मसूरिया दीन वर्मा,प्रधान प्रदीप कुमार मिश्र, प्रधान संतोष सिंह, सुधाकर सिंह,पार्षद युवराज सिंह,सतीश विश्वकर्मा ,विकास चन्द्र शुक्ल,मसुरिया दीन वर्मा,धर्मराज पाल,सुभाष सिंह पटेल,कुशल जैन,कुलदीप पाठक, पुष्पराज सिंह,मोहन यादव,जीतेन्द्र शुक्ला आदि लोग मौजूद रहे। इसी तरह यमुनापार के विकासखंड जसरा,चाका,कौंधियारा आदि स्थानों में भी नामांकन शांति पूर्ण हुआ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें