टिका लगवाने के लिए सुदनीपुरकलां में लोगो की उमड़ी भीड़

सैकड़ो की संख्या मे ग्रामीणो ने कराया टीकाकरण
हनुमानगंज,प्रयागराज:(स्वतंत्र प्रयाग): शासन के निर्देशानुसार विकासखंड बहादुरपुर के सुदनीपुर कला गांव में 18-वर्ष के ऊपर के लोगों के लिये तीन दिवसीय वैक्सीनेशन का आयोजन कराया गया है।
चल रहे तीन दिवसीय वैक्सीनेशन में ग्रामीणों ने चढ़बढ़ कर हिस्सा लिया सुदनीपुर कला के ग्राम प्रधान ठाकुर देवराज सिंह ने ग्रामीणों से टीकाकरण में चढ़बढ़ कर भाग लेने की अपील की जिसका परिणाम पहले दिन बहुत अच्छा रहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोटवा-बनी के गांव गांव में टीकाकरण के लिए कैंप लगाया जा रहा है।

एनम व आशा ने घर घर जाकर लोगों को वैक्सीनेशन के लिए जागरूक किया इस टीकाकरण अभियान में प्रमुख रूप से ग्राम प्रधान सुदनीपुरकलां देवराज सिंह,सुनील सिंह ग्राम पंचायत अधिकारी सुदनीपुरकल,सबिता मौर्या प्रधानाध्यापिका,सरोज सिंह सहायक अध्यापिका, विनोद कुमार द्विवेदी शिक्षामित्र,पूजा देवी सहायक अध्यापिका, सरिता द्विवेदी,अर्चना द्विवेदी आशा,शुमिला यादव,गिरजा द्विवेदी व ग्रामसभा के अन्य लोगों मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें