अखिलेश यादव से मिलने पहुंचे आम आदमी सांसद संजय सिंह

 

राष्ट्रीय खबर

लखनऊ (स्वतंत्र प्रयाग):विधानसभा चुनाव को लेकर उत्तर प्रदेश में सियासत गरमाई हुई है। इसी बीच आज आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह समाजवादी पार्टी के लखनऊ स्थित दफ्तर पहुंचे और उन्होंने यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव से मुलाकात की। इस मुलाकात ने नई चर्चाओं को जन्म दे दिया कि क्या उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आम-सपा का गठबंधन हो सकता है। एक दिन पहले ही बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) सुप्रीमो मायावती ने कहा था कि समाजवादी पार्टी की यह लाचारी है कि वह उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव छोटी पार्टियों के साथ मिलकर लड़ेगी। वैसे आज की संजय सिंह और अखिलेश यादव की मुलाकात के बाद कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं हुआ है लेकिन इस मुलाकात ने प्रदेश की सियासत गरमा दी। 

आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह यूपी के प्रभारी हैं। संजय सिंह काफी सक्रिय हैं। आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश में अपनी सियासी सक्रियता बढ़ाने में लगातार जुटी हुई है। किसान आंदोलन से लेकर राम मंदिर के मसले पर आप नेता संजय सिंह ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा था। आम आदमी पार्टी ने राम मंदिर जमीन खरीद में हुए घोटाले में भाजपा के मेयर, ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय समेत नौ लोगों के खिलाफ अयोध्या की नगर कोतवाली तहरीर देकर सभी आरोपियों के खिलाफ एफआईआर करने की सोमवार को मांग की थी। सूत्रों के मुताबिक संजय सिंह अखिलेश को उनके जन्मदिन की बधाई देने वहां पहुंचे हैं। वहीं सियासी गलियारों में इस मुलाकात को अहम माना जा रहा है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में