ब्लाक प्रमुख चुनाव मे कमल खिलाने की बनी रणनीति

 


ब्लाक प्रभारी और जनप्रतिनिधियों को भाजपा ने दी जिम्मेदारी

प्रयागराज:(स्वतंत्र प्रयाग):भारतीय जनता पार्टी यमुनापार जिलाध्यक्ष विभव नाथ भारती द्धारा घोषित यमुनापार विधानसभा बार प्रमुख प्रत्याशियों के साथ ब्लाक प्रभारियो एवं जन प्रतिनिधियों की सूची जारी करते हुए ब्लाक प्रमुख चुनाव की अहम जिम्मेदारी जीत सुनिश्चित करने की रणनीति बनाई है।

 जिसमें चाका प्रभारी के रूप में जिला उपाध्यक्ष राजेश शुक्ला, जनप्रतिनिधि पियूष रंजन निषाद, करछना प्रभारी जिला उपाध्यक्ष इंजीनियर जगदीश सिंह यादव, जनप्रतिनिधि पूर्व विधायक दीपक पटेल, मेजा प्रभारी जिला मंत्री कृष्ण दास गुप्ता नाथू, जनप्रतिनिधि विधायक राजमणि कोल, मांडा प्रभारी जिला महामंत्री विक्रमाजीत मौर्य, जनप्रतिनिधि विधायक नीलम करवरिया, ऊरूवा प्रभारी अरुण कुमार सिंह, विधायक नीलम करवरिया, कोरांव प्रभारी जिला उपाध्यक्ष राजेश्वरी तिवारी, जनप्रतिनिधि विधायक राजमणि कोल, जसरा प्रभारी जिला मंत्री कमलेश तिवारी, जनप्रतिनिधि विधायक डॉ अजय कुमार, शंकरगढ़ प्रभारी विजय शंकर शुक्ला, जनप्रतिनिधि विधायक डॉ. अजय कुमार, कौंधियारा प्रभारी जिला मंत्री प्रकाश शुक्ल प्रचंड, जनप्रतिनिधि पूर्व विधायक दीपक पटेल आदि को संगठन ने जिम्मेदारी दी है। उक्त जानकारी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी ने दी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा