भूमिधरी जमीन से मिट्टी खोदाई रोकने की एसडीएम से लगाई गुहार


सिराथू,कौशाम्बी: (स्वतंत्र प्रयाग): सिराथू तहसील क्षेत्र के गनपा गांव के लोगो ने उपजिलाधिकारी सिराथू को शिकायती पत्र देकर भूमिधरी जमीन से मिट्टी खोदकर चकमार्ग बनवाने व दबंगई का आरोप ग्राम प्रधान पर लगाते हुए कार्यवाही की मांग की है ।

सिराथू तहसील क्षेत्र के गनपा निवासी महेंद्र कुमार , सुरेंद्र कुमार , जितेंद्र कुमार , धर्मेंद्र कुमार पुत्र राजकिशोर ने बुधवार को उपजिलाधिकारी सिराथू प्रखर उत्तम को शिकायती पत्र देकर ग्राम प्रधान पर आरोप लगाया कि  गनपा का मजरा भैरोपुर में गाटा संख्या 339 में शिकायतकर्ता की भूमिधरी जमीन है ।

उक्त जमीन से ग्राम प्रधान मिट्टी की खोदाई करवाकर चकमार्ग निर्माण करवा रहा है शिकायतकर्ताओं ने भूमिधरी जमीन से ग्राम प्रधान को मिट्टी खोदने से रोकने की गुहार लगाई है । एसडीएम सिराथू प्रखर उत्तम ने तहसीलदार को प्रकरण की जांच कर कार्यवाही का निर्देश दिये है ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा