सड़क दुघर्टना में युवक की मौत, दो घंटे तक चला चक्काजाम
कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची, उच्चाधिकारियों के समझाने पर दो घंटे बाद खाली हो पाई सड़क
शंकरगढ़,प्रयागराज:(स्वतंत्र प्रयाग): नारीबारी-शंकरगढ़ मार्ग पर कल्याणपुर के समीप हुए सड़क हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। यह हादसा इतना दर्दनाक था कि मृतक की हालत देख लोगों की रूह कांप गई। इस हादसे से नाराज स्थानीय लोगों ने मार्ग पर जाम लगा दिया और देखते हीदेखते दोनों तरफ दो किलोमीटर तक वाहनों की कतार लग गई। जाम की सूचना मिलते ही मुकामी पुलिस के साथ ही कई थानों की फोर्स के साथ उच्चाधिकारी मौके पर पहुंच गए और नाराज लोगों को समझाकर शांत कराया। तकरीबन दो घंटे बाद लोगों ने सड़क छोड़ी, तब जाकर आवागमन बहाल हो पाया। फिलहाल कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने शवको कब्जे में लेकर चीरघर भेजा।
जानकारी के मुताबिक शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के पढ़इया (घोरहा, कल्याणपुर) निवासी विजय बहादुर सपरिवार शहर में रहकर प्राइवेट कार्य करते हैं। कोरोना की वजह से इन दिनों वह परिवार के साथ अपने गांव आए हुए हैं। शनिवार को तीसरे पहर तकरीबन चार बजे विजय बहादुर का बेटा आकाश उर्फ कोमल (19) बाइक लेकर घर से निकला और घर से थोड़ी दूर आगे चलकर नारीबारी-शंकरगढ़ मार्ग पर खड़ा होगया। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे बाइक सवार युवकों ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। यह टक्कर इतनीजोरदार थी कि आकाश गिर पड़ा और सामने से आरहे युवकों की बाइक के लेगगार्ड में फंस गया और पहिए की चपेट में आ गया।
इस हादसे में आकाश की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सरेआम हुए हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर लोग जा हो गए और बाइक सवार युवकों को धर दबोचा और जमकर धुनाई कर दी। इसके बाद नारीबारी-शंकरगढ़ मार्ग पर जाम लगा दिया। सूचना मिलते ही शंकरगढ़ एसओ कुलदीप कुमार तिवारी, उपनिरीक्षक ऋतुराज सिंह और अरविंद कुमार यादव मौके पर पहुंचे और इसके बाद कई थानों की फोर्स के साथ उच्चाधिकारी भी मौके पर पहुंच गए और बिगड चुके हालात को संभालने की पूरी कोशिश की, पर दो घंटे तक सफलता नहीं मिल पाई।
अंत में नाराज परिजनों को कार्यवाही का आश्वासन देते हुुए पुलिस सड़क खाली करवा पाने में कामयाब रही। हादसे का शिकार हुआ आकाश दो भाई, दो बहन था। दो भाइयों में वह छोटा था। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। चक्काजाम कीवजह से दोनों तरफ तकरीबन दो किलोमीटर लंबा जाम लग गया, जिसमें दर्जनों वाहन फंसे रहे।
पिटाई से घायल दोनों युवकों की हालत गंभीर
दूसरी तरफ लोगों के गुस्से का शिकार हुए बाइक सवार दोनों युवक पिटाई से घायल हो गए हैं। बताया जाता है कि नाराज लोगों ने दोनों की जमकर पिटाई कर दी। दोनों को गंभीर चोटें आई हैं। बेहोशी की हालत में दोनों को शंकरगढ़ पुलिस ने स्थानीय अस्पताल पहुंचाया, जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को रेफर कर दिया गया। दोनों बाइक सवार घटना के समय अपने घर की तरफ जा रहे थे। इसमें से एक युवक बेमरा और दूसरा गोरखा का रहने वाला बताया जा रहा है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें