मेरठ में छेड़छाड़ के आरोपी को नहीं पकड़ने से क्षुब्ध किशोरी ने ज़हरीला पदार्थ खाकर दी जान

 


प्रादेशिक खबर

मेरठ (स्वतंत्र प्रयाग): उत्तर प्रदेश के मेरठ देहात में छेड़छाड़ से परेशान होकर एक किशोरी ने जहरीला पदार्थ खाकर पुलिस थाने में जान दे दी। इस मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में एक दरोगा को निलंबित कर दिया गया है जबकि किशोरी का शव पोस्टमार्टम के लिये भिजवा दिया गया है।पुलिस ने शनिवार को यहां बताया कि खजूरी गांव निवासी एक किशोरी गांव के ही युवक शादाब की छेड़छाड़ से परेशान थी और गत फरवरी माह में इस मामले की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। परिजनों का आरोप है कि पांच माह बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की जिससे क्षुब्ध होकर शुक्रवार रात किशोरी जहरीला पदार्थ खाकर थाने पहुंच गई। पुलिस आनन फानन में उसे लेकर मेरठ के एक निजी अस्पताल पहुंची जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित का दिया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी ने आज बताया कि लापरवाही बरतने के आरोप में इस मामले के विवेचक दरोगा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि तमाम आरोपियों को पकड़ने के प्रयास किये जा रहे हैं

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा