आप ने चलाया सदस्यता जोड़ो अभियान

 

कौशाम्बी  ब्यूरो:(स्वतंत्र प्रयाग): आम आदमी पार्टी के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में पार्टी के लोगो ने मंझनपुर के गोल चौराहे पर कार्यक्रम का आयोजन कर यूपी जोड़ो सदस्यता अभियान चलाते हुए दर्जनों लोगों को पार्टी की नीतियों को बताते हुए सदस्यता दिलाई । 

आम आदमी पार्टी के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अली हुसैन की अगुवाई में आम आदमी पार्टी के दर्जनों नेताओ ने मंझनपुर विधानसभा क्षेत्र के मंझनपुर के गोल चौराहे पर यूपी जोड़ो सदस्यता अभियान के तहत एक कार्यक्रम का आयोजन करते हुए लोगो को पार्टी की नीतियों को बताया इस दौरान पार्टी नेताओं ने दर्जनों लोगों को पार्टी की सदस्यता दिलाई । 

इस दौरान आरिफ फारुखी ने कहा कि आम आदमी पार्टी यूपी में दिल्ली माडल के तहत विकास कार्य चाहती है जिसके लिए पार्टी संगठन की मजबूती हमारा संकल्प है । कार्यक्रम में आम आदमी पार्टी के अल्पसंख्यक के जिलाध्यक्ष अली हुसैन , अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला महासचिव मो आरिफ फारुखी ,  प्रवीण कुमार , सुरजबली शाक्य , विजय बहादुर आदि पार्टी के नेता मौजूद रहे ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा