जागृति मिशन ने सांसद से लगाई गुहार-

 

सदन में गूजेंगा गंगापुल, जमुनापार को बुदेलखंड़ और औद्धोगिक इकाई को डिफेंस कारीडोर से जोड़ने का मुद्धा

करछना, प्रयागराज:(स्वतंत्र प्रयाग): क्षेत्र के कई जरूरी मुद्धों को लेकर जमुनापार जागृति मिशन की पहल पर सांसद डॉ.रीता बहुगुणा जोशी की आवाज शीघ्र ही सदन में गूजेंगी। मंगलवार को मिशन की बैठक के दौरान यह बातें संयोजक डॉ.भगवत पाण्डेय ने कही।

 उन्होने कहा कि गंगानदी पर स्थाई पुल, जमुनापार को बुदेंलखण्ड घोषित करने और नैनी की जर्जर हो चुकी औद्धोगिक इकाइयों को डिफेंसकारीडोर से जोड़ने के लिए मिशन ने सांसद से गुहार लगाई है और सांसद द्धारा यह मुद्दे गम्भीरता से लिये गये हैं।

उन्होंने कहा कि रामपुर से बनी हाइवे सड़क और पचदेवरा,भीरपुर में ओवर ब्रिज बन जाने के बाद मध्य प्रदेश क्षेत्र से हो रहे भारी आवागमन को इसके आस-पास ही गंगानदी पर पुल बनाकर बनारस हाइवे से जोड़े जाने में बहुत आसानी होगी।

इसके चलते शहर के पुल पर भार भी कम होगा,जाम की समस्या दूर होने के साथ-साथ कम समय में सुविधाजनक दूरी तय की जा सकती है।उधर लेडियारी, कोरांव, माण्डा, शंकरगढ़ का बड़ा भू भाग पथरीला पहाड़ी और पठारी है।

जिससे पूरे क्षेत्र की स्थिति बुदेंलखण्ड जैसी है।इसके अलावा कई औद्धोगिक इकाइयां बदहाल हो चुकी है। जिन्हे डिफेंस कारीडोर से जोड़कर यमुनापार का विकास और युवाओें को रोजगार के अवसर मिल सकते है। 

लोगों ने कहा कि मिशन की यह पहल गंभीरता से लेते हुए सांसद ने शीघ्र ही सदन में इन जरूरी मुद्धो पर आवाज उठाने का आश्वासन दिया। इस मौके पर मिशन के लोग, क्षेत्रीय समाजसेवी,लोक कलाकार ,साहित्यकार मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा