शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष को पत्नी शोक,शिक्षकों ने जताई संवेदना
शंकरगढ़, प्रयागराज:(स्वतंत्र प्रयाग): राजा कमलाकर इंटर कॉलेज शंकरगढ़ में मंगलवार को एक शोक सभा आयोजित हुई, जिसमें उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ शर्मा गुट के जिलाध्यक्ष राम प्रकाश पांडे की पत्नी का अकस्मात दिल्ली में निधन होने पर पूरे विद्यालय परिवार में शोक की लहर दौड़ गई।
प्रधानाचार्य अनय प्रताप सिंह ने दिवंगत आत्मा के प्रति शोक संवेदना व्यक्त करते हुए समस्त स्टाफ सहित दो मिनट का मौन रखा और परिवार को ईश्वर से इस असहनीय दुख को सहन करने के लिए शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।
मौके पर हरिकृष्ण, राकेश चंद्र मिश्रा, अजय कुमार, वकील प्रसाद शुक्ला, अर्जुन सिंह तोमर, अरविंद कुमार गौतम,पन्ने लाल, ओपी धारिया, अजय प्रताप सिंह, सुरेंद्र, राम सिंह, बृजेश कुमार यादव, प्रदीप सिंह, सिद्धार्थ तिवारी, राम सिंह, सीबी यादव, शीतल सिंह, लाडली वर्मा आदि लोग उपस्थित हुए।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें