योगाचार्य डाँ रमेश चन्द्रा उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित





प्रयागराज :(स्वतंत्र प्रयाग): आज चिकित्सक दिवस के अवसर पर नगर स्थित सृजन हॉस्पिटल के सभागार में लायंस क्लबस इंटरनेशनल द्वारा आयोजित वन डिस्टिक वन प्रोग्राम के तहत विश्व संवाद परिषद योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष योगाचार्य डॉ रमेश चंद्रा को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए कोरोना वारियर  के रूप में सम्मानित किया गया।
कोरोना कॉल में अपनी जान की बाजी लगाकर सेवाएं  दे रहे 50 से अधिक चिकित्सक बंधुओं एवं पैरामेडिकल स्टाफ कोभी कोरोनावॉरियर्स के रूप में सम्मानित किया गया। 

यह सम्मान लायंस क्लब के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर चैतन्य पांड्या, एवं सौरभ कांत तथा पी के सिंह के नेतृत्व में नगर के सभी लायंस क्लब के सौजन्य से दिया गया। 
सम्मान पाने वालों में नगर के वरिष्ठ चिकित्सको एवं दूसरे क्लब के चिकित्सकों सहित लायंस क्लब प्रयागराज गौरव के डॉ वीके मिश्रा ,डॉ संजय तिवारी ,डॉ शशि बाला, डॉ राहुल तिवारी ,डॉ ईसन्या राज ,डॉ प्रियंका सिंह, डॉ शैलेश मौर्या, डॉ उत्सव सिंह ,डॉ युवराज सिंह ,डॉ संकल्प शुक्ला ,डॉ सूर्य नाथ प्रजापति आदि को कोरोना वारियर्स के रूप में सम्मानित किया गया। सभी ने आकस्मिक महामारी के दौरान किसी भी समय अपने अपनी सेवाएं देने का संकल्प लिया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न