सुजीत ने वृक्षारोपण एवम पौधे वितरित कर मनाया जन्मदिन

घूरपुर,प्रयागराज:(स्वतंत्र प्रयाग): वृक्षारोपण अभियान युवाओं मे काफी लोकप्रिय हों रहा है अधिकांश युवा शादी सालगिरह, जन्मदिन यहाँ तक की शादी विवाह मे भी पौधा भेंट करने एवम वृक्षारोपण का अभियान तीव्र गति से चल रहा।
गौहनिया क्षेत्र के बारी बजहिया मे इंजिनियर छात्र सुजीत पटेल नें अपने जन्मदिन पर लोगों मे आम, लीची, नीबू, पीपल पौधे बाटने के साथ ही वृक्षारोपण कर अपना जन्म दिन में मनाया। उक्त अवसर पर युवा समाजसेवीं सुजीत पटेल नें वृक्षारोपण से अनेकों लाभ भी ग्रामीणों के मध्य अपने अनुभव को साझा किये।
इस अवसर पर इलाहाबाद विश्वविद्यालय के शोधार्थी छात्र अभिषेक सिंह पटेल ने प्रसंसा करते हुए लोगों से अधिक वृक्षारोपण एवम संरक्षण पर जोर देने के लिए भी प्रेरित किये। इस अवसर पर दीपक पटेल, रामप्रकाश पटेल, इंद्रसेन पटेल आदि लोग मौजूद रहें।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें