सपाइयों ने खराब बिजली व्यवस्था व अन्य मांगों को लेकर दिया ज्ञापन
और आज किसान अपने अधिकारों की लड़ाई के लिए दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर है गन्ना किसानों का वर्षों से भुगतान नहीं हो रहा है जिससे वह भुखमरी के कगार पर पहुंच गए हैं लेकिन सरकार इस विकट समस्या की ओर नहीं ध्यान दे रही है।
इसी के साथ बिजली विभाग के मनमानी पूर्ण रवैया पर गहरी नाराजगी जताते हुए कहा कि जहां एक ओर आम जनमानस लॉकडाउन में बुरी तरह बर्बाद हो गया वहीं दूसरी ओर बिजली विभाग के अधिकारियों द्वारा जबरन वसूली की कार्यवाही किया जा रहा है और जो कोई असमर्थ नजर आ रहा है या वह जब मोहलत मांग रहा हो उसका कनेक्शन विच्छेदन कर दिया जा रहा है सपा नेता ने सरकार से मांग किया कि लोगों को राहत दिया जाए और यदि इसी तरह चलता रहा तो आने वाले समय में उच्चाधिकारियों का घेराव किया जाएगा।
इस मौके पर मुख्य रूप से मुकेश कोल ब्लॉक प्रमुख कोरांव, रामदेव निडर,सोमदत्त सिंह पटेल जिला पंचायत सदस्य,ओमप्रकाश कुशवाहा, दिनेश पटेल,मेहताब खान नगर अध्यक्ष, रामकृपाल कोल, ललन सिंह पटेल, राजेश पांडे, लालजी पाल निराला, पवन सोनकर, प्रमोद मिश्रा पयासी,हरिप्रसाद पाल, शिवदानी पाल, अवध नारायण सिंह पटेल, गायत्री प्रसाद तिवारी, गुलफाम खान, सहादत अली, उमाशंकर सिंह पटेल, अजय सिंह पटेल शिक्षक, दीपक पटेल,दीपांशु कोल, राधेश्याम यादव, अनीता शुक्ला, कमला देवी, इंद्र दमन भुर्तियां, रामानुज यादव, हरे कृष्ण यादव ओझा, इसराइल अली, पवन सिंघाल, कोमल यादव, पुष्कर यादव, ओम सहाय, यादवेंद्र यादव, समेत सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें