स्वागत समारोह में प्रधान ने गांव के विकास का लिया संकल्प

घूरपुर,प्रयागराज:(स्वतंत्र प्रयाग): गुरुवार के दिन प्राथमिक विद्यालय पवंरीमें आयोजित स्वागत समारोह में ग्राम सभा के नवनिर्वाचित प्रधान एवं सदस्यों तथा गांव के संभ्रांत लोगों का स्वागत प्रधानाध्यापक सुरेश त्रिपाठी एवं सहायक अध्यापकों द्वारा किया गया।
सर्वप्रथम नवनिर्वाचित प्रधान कौशलेश कुमार यादव जी का प्रधानाध्यापक सुरेश त्रिपाठी द्वारामाल्यार्पण कर स्वागत किया गया उसके पश्चात सहायक अध्यापक प्रदीप कुमार यादव, शाइस्ता वहीद, विजय बहादुर सिंह ,ज्योति सिंह ,भगवान दीन रत्नाकर एवं दुर्गा देवी के द्वारा रोजगार सेवक राजेश सिंह, एवं पूर्व सचिव सर्वजीत यादव जी के साथ सम्मानित सदस्य गणो,में राम लखन आदिवासी ,ब्रह्मानंद यादव, छब्बू लाल यादव ,वीरेंद्र विश्वकर्मा ,विजय शंकर पांडे ,राकेश कुमार , आशीष कुमार, लवकुश यादव ,राजेंद्र प्रसाद बिंद, उमेश कुमार आदिवासी, लकी यादव का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा सरकार की गाइडलाइन द्वारा नियुक्त किए गए प्रेरणा साथी धीरेंद्र कुमार बिंद, कुलदीप बिन्द,सचिन प्रजापति, आकाश रत्नाकर एवं पूनम प्रजापति का माल्यार्पण कर उन्हें कोरोना काल में गांव के बच्चों को शिक्षा प्रदान करने के अहम योगदान की सराहना किया, एवं जी.जी .एम .स्कूल के प्रबंधक दिनेश प्रजापति द्वारा प्रधानाध्यापक व बच्चों कोअच्छी शिक्षा एवं अभिभावको के प्रति मधुर व्यवहार तथा नवयुवको के लिए प्रेरणा स्रोत के रूप में प्रस्तुत किया तथा प्रधान कौशलेश कुमार यादव ने विद्यालय एवं बच्चों के विकास लिए हर संभव मदद करने की बात कही।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें