कार्रवाई ना होने पर महिला ने डीएम को पत्र दे मांगी आत्मदाह करने की अनुमति

  


दबंगों द्वारा जमीनी विवाद को लेकर किया जा रहा उत्पीड़न 


सिराथू/ कौशाम्बी :(स्वतंत्र प्रयाग): जमीनी विवाद को लेकर दबंगों द्वारा हो रहे उत्पीड़न से परेशान महिला के बार-बार शिकायत करने के बाद कार्रवाई ना होने पर महिला ने सोमवार को जिलाधिकारी सुजीत कुमार को प्रार्थना पत्र देकर आत्मदाह करने की अनुमति मांगी है।

सैनी कोतवाली क्षेत्र के थुलगुला का मजरा टेढीमोड निवासिनी कंचन मिश्रा पत्नी रामनरेश मंगलवार को डीएम सुजीत कुमार को शिकायती पत्र देकर बताया कि 17 साल पहले गांव के दर्शन पुत्र सुखबीर से मकान बनाने के लिए 62 फिट लंबी व 40 फिट चौडी भूमि खरीदी थी जिसके बाद प्लाट के चारों बाउंड्री वॉल का निर्माण करवा दिया था।

 एक माह पहले दबंगों ने दीवाल को गिरा दिया। उक्त भूमि पर मकान का निर्माण नहीं करने दे रहे। कई बार मामले की शिकायत सिराथू एसडीएम , पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी सहित सैनी कोतवाली प्रभारी से है। लेकिन अब तक मामले में कोई कार्यवाही नहीं की गई है वहीं दबंगों द्वारा उनका उत्पीड़न किया जा रहा है।

जिससे विवश होकर महिला परिवार सहित आत्मदाह करने की अनुमति प्रदान करने के लिए मांग की है । डीएम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम को तत्काल कार्रवाई करने के लिए निर्देश दिया है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में