अवैध कब्जे को प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने खाली कराया

  

कैबिनेट मंत्री  सिद्धार्थ नाथ सिंह के निर्देश पर पीडीए एक्शन पर आया 

प्रयागराज:(स्वतंत्र प्रयाग): गोकुल सेक्टर कसारी मसारी कालिंदीपुरम आवास योजना में कई वर्षों से कई घरों में अवैध कब्जे बनाकर रह रहे लोगों को प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने खाली कराया।कसारी मसारी कालिंदीपुरम क्षेत्र के गोकुल सेक्टर आवास योजना में तीन परिवार ने अवैध रूप से कब्जा करके कई वर्षों से रह रहे थे।

स्थानीय लोगों ने कई बार शिकायतें व प्रार्थना पत्र दिए मगर कार्यवाही करने में पीडीए असहज महसूस कर रहा था। पीडीए द्वारा कई बार नोटिस देने के बाबजूद खाली नहीं कर रहे थे।विगत दिनों क्षेत्रीय विधायक व कैबिनेट मंत्री  सिद्धार्थ नाथ सिंह के कालिंदीपुरम राजरूपपुर में दौरे के दौरान स्थानीय लोगों ने पीडीए द्वारा निर्मित मकानों में अवैध कब्जे बनाकर रह रहे लोगों का मामला उठाया तो मंत्री  सिद्धार्थ नाथ सिंह के निर्देश पर शिवानी सिंह जोनल अधिकारी के नेतृत्व में पीडीए ने तीन मकानों को खाली कराया। 

             

अवैध कब्जा हटने की खबर पर हर्ष व्यक्त करते हुए अधिवक्ता पवन श्रीवास्तव, सुरेश सिंह,चंद्र प्रकाश मिश्र, सरोज तिवारी, योगेश त्रिपाठी, कमलेश मिश्र, संजय सिंह, मो0 इरफान खान, मो0 एम आर खान, रवि वर्मा,शीतला प्रसाद पाण्डेय,शाकिब अली,मीनाक्षी जायसवाल आदि ने क्षेत्रीय विधायक व कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह का आभार ज्ञापित किया। साथ ही जिलाधिकारी प्रयागराज व उपाध्यक्ष पीडीए को धन्यवाद कहा।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा