बेटियाँ राष्ट्र की असली कर्णधार : अभिषेक सिंह पटेल

घूरपुर,प्रयागराज:(स्वतंत्र प्रयाग): प्रतिभा कभी भी संसाधनों की मोहताज नहीं होती है। प्रतिभा सम्पन्न लोग मुश्किल दौर मे भी अपने मेहनत एवम पराक्रम के बल पर समाज एवम राष्ट्र को गौरवान्वित करते है उक्त बातें सोरांव के तिल्ली का पूरा की प्रसिद्ध खिलाड़ी रेशमा पटेल पर चरितार्थ होती हैं।
रेशमा पटेल अपनी प्रतिभा के बल पर अनेकों बार देश को गौरवान्वित कर चुकी हैं। इस अवसर पर इलाहाबाद विश्वविद्यालय के शोधार्थी छात्र अभिषेक सिंह पटेल नें छात्रा रेशमा पटेल को सम्मानित करने के दौरान बोले कि बेटियों को भी यदि समुचित आजादी, संसाधन इत्यादि चीजें प्रदान की जाए तो बेटियाँ भी किसी बेटों से कम नहीं और आगे चलकर यही पूरे समाज को गौरवान्वित करेंगी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें